इस समझौते के जरिये दोनों पक्ष देश में पिछले 52 वर्षो के गृह युद्ध को समाप्त करने पर सहमत हुए।
यह समझौता हवाना में लगभग चार साल हुई वार्ता के बाद संभव हो पाया। कार्टाजेना में आयोजित एक शानदार समारोह में दोनों पक्षों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समारोह में 15 देशों के राष्ट्रपतियों और स्पेन के राजा हुआन कार्लोस सहित 2,500 से ज्यादा अतिथि आमंत्रित थे, जो शांति समझौते पर हस्ताक्षर के गवाह बने।