बगोटा, 8 फरवरी (आईएएनएस)। कोलंबिया के अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने देश के दक्षिण पश्चिम हिस्से में एक सामूहिक कब्र से 62 शव बरामद किए हैं। शनिवार को मीडिया रपट के हवाले से कहा गया है कि ये लोग अर्धसैनिक समूहों द्वारा मारे गए हो सकते हैं।
अटॉर्नी जनरल एडुआडरे मोंटीलेग्रे ने यह नहीं बताया कि शव कब पाए गए, लेकिन उन्होंने कहा कि इक्वाडोर की सीमा के नजदीक नरिनो प्रांत में ओलाया हरेरा नगरपालिका के ग्रामीण इलाके में इस सामूहिक कब्र से बड़ी संख्या में शवों का पता चला है।
अटार्नी जनरल के मुताबिक, “इनमें से 13 शवों की पहचान की गई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन के मुताबिक यहां 62 शव दफनाए गए हो सकते हैं।”
मोंटीलेग्रे ने कहा कि शवों को खोद कर बाहर निकाला जा रहा है। इस काम में अटॉर्नी जनरल कार्यालय, नरिनो की प्रांतीय सरकार, रेड क्रॉस संस्था और लीगल मेडिसीन संस्थान लगे हुए हैं।
अटॉर्नी जनरल को विश्वास है कि बाकी बचे ये शव उन लोगों के हो सकते हैं, जो नरिनो प्रांत और कोलंबिया के अन्य क्षेत्रों से 2000 और 2005 की अवधि के बीच गायब हुए थे।
कोलंबिया के संयुक्त स्वयं-रक्षा बलों या एयूसी से जुड़े हुए अर्धसैनिक समूहों के 31,000 से अधिक सदस्य तत्कालीन राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे की सरकार के साथ शांति वार्ता के दौरान 2006 के मध्य में विघटित कर दिए गए थे।