नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां फ्रांस की रेलवे विशेषज्ञता को देश में लाने की कोशिश में जुटे हैं, वहीं कोलकाता की एक कंपनी ने फ्रांस की एक संकट ग्रस्त बोगी निर्माता कंपनी का अधिग्रहण कर उसे मुनाफे वाली कंपनी बना दिया है।
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां फ्रांस की रेलवे विशेषज्ञता को देश में लाने की कोशिश में जुटे हैं, वहीं कोलकाता की एक कंपनी ने फ्रांस की एक संकट ग्रस्त बोगी निर्माता कंपनी का अधिग्रहण कर उसे मुनाफे वाली कंपनी बना दिया है।
फ्रांस के दोआई स्थित कंपनी टीटागढ़ फ्रांस को भारत में भले ही उतने लोग नहीं जानते हों, जितने टाटा समूह, सिंटेक्स और मित्तल स्टील के फ्रांसीसी अधिग्रहण के बारे में जानते हैं, लेकिन टीटागढ़ फ्रांस यूरोप और अफ्रीका के कई देशों को वैगनों का निर्यात करती है।
फ्रांस की यह कंपनी कोलकाता की कंपनी टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड की सौ फीसदी अनुषंगी कंपनी है।
टीटागढ़ वैगंस के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी ने आईएएनएस से कहा, “इस कंपनी के दीवालिया होने के बाद हमने जुलाई 2010 में इसे खरीदा था। हम भाग्यशाली हैं कि हमने इसका कायाकल्प कर दिया है।”
चौधरी ने कहा, “इसकी कुल सालाना आय पहले 20 लाख यूरो थी, जो अधिग्रहण के बाद गत वर्ष 4.5 करोड़ यूरो रही है। कंपनी लाभ में आ गई है और फ्रांस की सरकार ने हमारे कठिन मेहनत की सराहना भी की है।”
उन्होंने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने गत वर्ष उन्हें ‘नाइट’ की उपाधि से भी सम्मानित किया है।
चौधरी ने कहा कि टीटागढ़ फ्रांस भारत में अपनी प्रौद्योगिकी लाकर काफी खुश होगी। उन्होंने कहा, “हमारी फ्रांसीसी अनुषंगी के पास उच्चस्तर की बौद्धिक संपदा है।”
मोदी की 9-11 अप्रैल की फ्रांस यात्रा के दौरान रेल मंत्रालय ने फ्रांस के रेल मंत्रालय से तेज रफ्तार रेल सेवा और स्टेशनों के उन्नयन के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
अधिग्रहण से पहले टीटागढ़ फ्रांस का नाम अर्बेल फॉवेट रेल था। 2007 में यूरोजोन आर्थिक संकट के दौरान कंपनी की वित्तीय स्थिति खराब हो गई थी।
भारतीय कंपनियों द्वारा अधिग्रहीत कुछ अन्य फ्रांसीसी कंपनियों में शामिल हैं टाटा स्टील यूरोप, टीसीएस, सिंटेक्स फ्रांस, हैवेल्स सिल्वेनिया फ्रांस, मदरसन सूमी और युनाइटेड फॉस्फोरस।
2014 में हुए बड़े अधिग्रहणों में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने प्यूजियो स्कूटर का और भारत फोर्ज ने मिकैनिक जनरल लैंग्राइस का अधिग्रहण किया है।