कोलकाता, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता में नगर निगम चुनाव के लिए जारी मतदान में शनिवार दोपहर तक 52 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि 144 वार्डो के लिए जारी मतदान में हिंसा की कुछ खबरें भी सामने आईं।
विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर मतदान को बाधित करने के लिए हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगाया, जिन्हें तृणमूल ने बकवास करार देते हुए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चलने की बात कही।
अधिकारी ने बताया, “अपराह्न् एक बजे तक 52 फीसदी मतदान हो चुका है। हमें हिंसा की कुछ सूचनाएं मिली हैं, जिनकी छानबीन हमारे चुनाव पर्यवेक्षक और पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। अधिकतर शिकायतें विपक्षी दलों की ओर से आ रही हैं।”
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाममोर्चा का आरोप है कि चुनाव और मतदान तृणमूल कांग्रेस के नियंत्रण में कराया जा रहा है, न कि चुनाव आयोग के नियंत्रण में।
माकपा नेता सुंजन चक्रवर्ती ने कहा, “मतदान की शुरुआत के साथ ही हिंसा की कई घटनाएं भी हुईं। तृणमूल ने कम से कम 30 वार्डो में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया, जहां उनके जीतने की उम्मीद नहीं थी। कम से कम 75 लोग हिंसक घटनाओं में घायल हुए है, लेकिन चुनाव आयोग मुंह बंद करके बैठा है।”
उन्होंने कह, “हमने आयोग के पास 14 शिकायतें दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह चुनाव निर्वाचन आयोग नहीं लेकिन तृणमूल के बाहरी तत्वों के नियंत्रण में कराया जा रहा है।”
माकपा नेता फुआद हलीम ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शोहदों ने उन पर गोलियां भी चलाईं।
उन्होंने कहा, “मोटरसाइकिल पर सवार शरारती तत्वों ने तीन राउंड गोलियां मुझ पर चलाईं, लेकिन में बचने में कामयाब रहा। हमलावर तृणमूल के जाने माने कार्यकर्ता हैं।”
कांग्रेस नेता संतोष पाठक ने भी इसी तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि उनके तीन कार्यकर्ता तृणमूल के गुंडों द्वारा किए गए बम विस्फोट में घायल हुए हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कदाचार और मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
तृणमूल कांग्रेस के दो चुनाव एजेंट मतदाताओं को अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का निर्देश देते हुए कैमरे में कैद भी हुए हैं।
उधर, तृणमूल कांग्रेस ने मतदान शांतिपूर्ण रूप से चलने का दावा किया है। तृणमूल कांग्रेस नेता और नगरनिगम मामलों के मंत्री फरहद हाकिम ने कहा, “मैं सभी लोगों से अपील करूंगा कि वे निडर होकर वोट देने आएं। विपक्ष आतंक का नाम लेकर घबराहट पैदा करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अबतक न तो किसी भी व्यक्ति को गोली लगी है, न ही कोई बम विस्फोट हुआ है।”
सुरक्षित मतदान के लिए से 30,000 पुलिसकर्मियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तीन टुकड़ियां तैनात की गई हैं और पहली बार ड्रोन के माध्यम से मतदान प्रकिया की हवाई निगरानी की जा रही है।
कुल 37,42,019 मतदाताओं के लिए 4,704 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 17.52 लाख महिलाएं हैं। इस बार मतदाता सूची में 20 मतदाता तृतीय लिंग से हैं।
नगरनिगम चुनाव में 1,077 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मतों की गिनती 28 अप्रैल को होगी।