कोलकाता, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। कोलकाता के एक व्यस्त चौराहे पर शुक्रवार को एक ऑटोरिक्शा एक तेज गति बस से टकरा गया, और परिणामस्वरूप ऑटोरिक्शा में बैठी शहर के एक कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई।
कोलकाता, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। कोलकाता के एक व्यस्त चौराहे पर शुक्रवार को एक ऑटोरिक्शा एक तेज गति बस से टकरा गया, और परिणामस्वरूप ऑटोरिक्शा में बैठी शहर के एक कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई।
जयपुरिया कॉलेज की बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा को सरकारी आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना गौरीबारी चौराहे पर तड़के हुई थी।
पुलिस ने कहा कि ऑटो चालक नियंत्रण खो बैठा और वह बस से जा टकराया।
इस दुर्घटना में चार अन्य यात्री और चालक भी घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।