Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » कोलोराडो के पूर्व गवर्नर ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का ऐलान किया

कोलोराडो के पूर्व गवर्नर ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का ऐलान किया

वाशिंगटन, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कोलोराडो के पूर्व गवर्नर जॉन हिकेनलूपर ने घोषणा की कि वह अगले महीने होने वाले डेमोक्रेटिक प्राइमरी डिबेट के तीसरे दौर से पहले राष्ट्रपति पद की दौड़ से अलग हो रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हिकेनलूपर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “भले ही इस अभियान में वह निष्कर्ष नहीं निकला जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे, लेकिन इसके हर पल सार्थक थे।”

हिकेनलूपर ने संकेत दिया कि वह अमेरिकी सीनेट के लिए मौजूदा रिपब्लिकन सीनेटर कोरी गार्डनर के खिलाफ चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे।

हिकेनलूपर (67) इससे पहले डेनवर के मेयर और कोलोराडो के गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

कोलोराडो के पूर्व गवर्नर ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का ऐलान किया Reviewed by on . वाशिंगटन, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कोलोराडो के पूर्व गवर्नर जॉन हिकेनलूपर ने घोषणा की कि वह अगले महीने होने वाले डेमोक्रेटिक प्राइमरी डिबेट के तीसरे दौर से पहले राष् वाशिंगटन, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कोलोराडो के पूर्व गवर्नर जॉन हिकेनलूपर ने घोषणा की कि वह अगले महीने होने वाले डेमोक्रेटिक प्राइमरी डिबेट के तीसरे दौर से पहले राष् Rating:
scroll to top