कोलकाता, 15 मई (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी, कोल इंडिया ने नेपाल और भारत के कुछ राज्यों के भूकंप प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान किया।
कंपनी के अध्यक्ष सुतीर्थ भट्टाचार्य ने कोयला एवं नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को इतने मूल्य का चेक भेंट किया।
चेक स्वीकार कर गोयल ने कहा, “हम इस उदारता से काफी उत्साहित हैं। कोल इंडिया लोगों को इस आपदा से बाहर निकलने के लिए महत्वपूर्ण सहयोग कर रही है।”
कोल इंडिया ने एक कोष का गठन किया है, जिसके तहत प्रत्येक कर्मचारी के वेतन से दो रुपये हर माह जुटाए जा रहे थे।