भुवनेश्वर, 19 जून (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार कहा कि उनकी पार्टी बीजू जनता दल(बीजद) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की ओर से घोषित राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने पर कोई निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद लेगी।
पटनायक ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “राजग उम्मीदवार पर हम अपनी स्थिति पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत के बाद स्पष्ट करेंगे। इसके बाद ही हम आपको इसके बारे में बताएंगे।”
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को देश के अगले राष्ट्रपति के लिए राजग उम्मीदवार के रूप में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का नाम घोषित किया।