मुंबई, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता आफताब शिवदसानी ने कहा कि फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’ के तीसरे सीक्वल की शूटिग अंतिम चरण में है।
आफताब ने मंगलवार रात ट्वीट कर फिल्म पूरी होने के बारे में बताया।
आफताब ने फिल्म के पहले दो हिस्सों में भी काम किया था।
उन्होंने ट्वीट किया, “तो क्या कूल हैं हम3 की शूटिग पूरी हुई, फिल्म के दौरान बिताए समय की काफी याद आएगी।”
फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’ और इसके सीक्वल ‘क्या सूपर कूल हैं हम’ का हिस्सा रहे अभिनेता रितेश देशमुख कथित तौर पर फिल्म के तीसरे सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं।
फिल्म का निर्देशन उमेश गाघडे ने किया है और इसका निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स ने किया है।