हवाना में खुले नए अमेरिकी दूतावास में अमेरिका का राष्ट्रध्वज लगाने के लिए शुक्रवार को हुए समारोह की अध्यक्षता क्यूबा दौरे पर आए अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने की। दोनों देशों के बीच 54 साल के विद्वेष के बाद रिश्तों को सामान्य बनाने को लेकर यह पहल की गई है।
संवाददाता सम्मेलन के पहले रोड्रिगेज तथा केरी ने क्यूबा के विदेश मंत्रालय में एक बंद कमरे में लगभग एक घंटे तक आधिकारिक वार्ता की।
हवाना के नेशनल होटल में किए गए एक संवाददाता सम्मेलन में रोड्रिगेज ने कहा, “बीते 50 साल से अधिक समय से लटके मुद्दों सहित महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए हमने एक द्विपक्षीय आयोग के गठन का फैसला किया है।”
क्यूबा के अधिकारी के मुताबिक, अगले कुछ सप्ताह में आयोग को अपनी पहली औपचारिक चर्चा की शुरुआत करनी चाहिए।
रोड्रिगेज ने जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय संप्रभुता, लोकतंत्र, मानवाधिकार तथा ऐतिहासिक घटनाओं की व्याख्या सहित विभिन्न मुद्दों पर दोनों सरकारों के मत भिन्न हैं।
उन्होंने कहा, “इनमें से किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं, जबकि इस बात को स्वीकार करते हैं कि इनमें से कुछ मुद्दों पर हमारे लिए सहमति बनाना मुश्किल होगा।”