Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » क्यूबा-अमेरिका वार्ता सही तरीके से चल रही : राउल कास्त्रो

क्यूबा-अमेरिका वार्ता सही तरीके से चल रही : राउल कास्त्रो

हवाना, 13 मई (आईएएनएस)। क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो का कहना है कि अमेरिका के साथ संबंधों को सामान्य करने के लिए जारी वार्ता सही तरीके से चल रही है और क्यूबा इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता।

क्यूबा की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद की यात्रा समाप्त होने के बाद उन्हें हवाना के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे तक छोड़ने गए राउल ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, “बहुत से लोग हैरानी जताते हैं और हमारी आलोचना भी करते हैं कि हम धीमी गति से क्यों आगे बढ़ रहे हैं। आखिर हमें जल्दबाजी क्यों करनी चाहिए? ताकि हम गलतियां कर सकें?”

उन्होंने कहा, “हम कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहते, जिससे हमारे लोगों को बलिदान देना पड़े। यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने अमेरिका से क्यूबा के खिलाफ लगे व्यापार प्रतिबंध हटाने की मांग की। साथ ही ग्वांतानामो लौटाने की बात भी कही, जिसके बारे में क्यूबा का मानना है कि अमेरिका ने इस पर गैर-कानूनी तरीके से कब्जा कर लिया है।

क्यूबा ने संबंधों के समान्यीकरण हेतु बातचीत के दौर को सामान्य बनाने के लिए दो शर्ते रखी हैं। दोनों देशों ने पिछले साल दिसंबर में फिर से कूटनीतिक संबंधों को बहाल करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद से अब तक दोनों देशों की राजधानियों में एक-दूसरे का दूतावास खोलने सहित विभिन्न मुद्दों पर तीन दौर की वार्ता हो चुकी है।

क्यूबा की मांगों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस देश को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों की सूची से बाहर करने के आदेश दिए हैं।

राउल के मुताबिक, मई के आखिर में ओबामा का यह आदेश प्रभाव में आ जाएगा, जिसके बाद दोनों देश राजदूतों की नियुक्ति कर पाएंगे।

वाशिंगटन और हवाना में दूतावास खोलने के संदर्भ में राउल ने यह भी कहा कि अमेरिकी राजनयिकों की नियंत्रित गतिविधियों को लेकर फिर से चर्चा करने की आवश्यकता है।

जहां अमेरिका चाहता है कि उसके राजनयिकों को क्यूबा में उसी तरह बिना किसी प्रतिबंध के यात्रा करने की अनुमति हो, जैसा कि रूस, चीन तथा वियतनाम में है। वहीं, क्यूबा का मानना है कि ऐसे नियंत्रण आवश्यक हैं।

क्यूबा-अमेरिका वार्ता सही तरीके से चल रही : राउल कास्त्रो Reviewed by on . हवाना, 13 मई (आईएएनएस)। क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो का कहना है कि अमेरिका के साथ संबंधों को सामान्य करने के लिए जारी वार्ता सही तरीके से चल रही है और क्य हवाना, 13 मई (आईएएनएस)। क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो का कहना है कि अमेरिका के साथ संबंधों को सामान्य करने के लिए जारी वार्ता सही तरीके से चल रही है और क्य Rating:
scroll to top