हवाना, 20 मई (आईएएनएस)। क्यूबा में हवाना के जोस मार्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान 737 में मरने वालों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।
हवाना, 20 मई (आईएएनएस)। क्यूबा में हवाना के जोस मार्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान 737 में मरने वालों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।
सिन्हुआ के अनुसार, परिवहन मंत्री अबेल इजिक्व डरे ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हादसे में 110 लोग मारे गए हैं, जिनमें 99 क्यूबा के नागरिक हैं और 11 अन्य देशों के हैं।
क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने शनिवार को हादसे में बचे लोगों और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
इजिक्व डरे ने कहा कि मेक्सिकी एयरलाइन दामोझ से किराए पर लिए गए विमान में दुर्घटना के समय 113 लोग सवार थे।
क्यूबा सरकार ने हादसे के पीड़ितों के परिजनों के लिए एक होटल में रहने की व्यवस्था की है क्योंकि उनमें से अधिकांश हवाना से करीब 700 किलोमीटर दूर हालगुइन से हवाना पहुंचे हैं।
पिछले तीन दशकों में क्यूबा के सबसे विभत्स विमान हादसे के मद्देनजर शनिवार को दो दिन के शोक का ऐलान किया गया था और राष्ट्रध्वजों को आधा झुका दिया गया।