लॉस एंजेलिस, 17 मई (आईएएनएस) मॉडल क्रिसी टेगन और संगीतकार जॉन लेजेंड के घर बेटे ने जन्म लिया है।
वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, मॉडल (32) ने बुधवार रात बेटे के जन्म की घोषणा की।
टेगन ने प्रचलित अंदाज में ट्वीटर पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा कि दो वर्षीय लूना का भाई आया है।
उन्होंने ट्वीट किया, “कोई आ गया है।”
इस जोड़ी ने हालांकि अपने परिवार के नए सदस्य के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की।
टेगन और उनके गायक पति (39) के बेटे का जन्म जून में होने वाला था।