लॉस एंजेलिस, 15 मार्च (आईएएनएस)। ‘फ्रोजन’ के सह-कलाकार क्रिस्टन बेल और जॉश गैड एक नई एनिमेटेड फिल्म में साथ काम करेंगे।
लॉस एंजेलिस, 15 मार्च (आईएएनएस)। ‘फ्रोजन’ के सह-कलाकार क्रिस्टन बेल और जॉश गैड एक नई एनिमेटेड फिल्म में साथ काम करेंगे।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, गैड ने बेल के साथ दोबारा काम की घोषणा की है, हालांकि यह ‘फ्रोजन’ में उनके किरदार प्रिंसेज अन्ना और ओलाफ से संबंधित नहीं है।
उन्होंने पुष्टि की है कि उन्होंने आगामी एप एनिमेटेड संगीत श्रंखला ‘सेंट्रल पार्क’ के लिए बेल को लिया है, जो उनके, लोरेन बूचर्ड और नूरा स्मिथ द्वारा सह-निर्मित है।
इसमें लेस्ली ओडोम जूनियर, स्टेनली टोक्सी, डवीद डिग्स और कैथरीन हान जैसे कलाकार शामिल हुए हैं।
‘सेंट्रल पार्क’ के पहले सत्र की रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है।