लॉस एंजेलिस, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता क्रिस इवांस ने ‘कैप्टन अमेरिका’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
क्रिस ने लगभग एक दशक तक इस किरदार को निभाया है।
वेबसाइट ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के मुताबिक, इवांस ने गुरुवार को ट्विटर के माध्यम से यह घोषणा की।
इवांस ने ट्वीट कर कहा, “‘एवेंजर्स 4’ की शूटिंग अधिकारिक तौर पर पूरी हुई। यह भावनात्मक दिन रहा। पिछले 8 वर्षो से इस तरह की भूमिका निभाने का सम्मान मिला।”
उन्होंने कहा, “कैमरे के सामने, कैमरे के पीछे और दर्शकों का इन यादों के लिए शुक्रिया। आपका आभारी हूं।”
37 वर्षीय इवांस वर्ष 2011 में ‘कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर्स’ में पहली बार रोजर्स उर्फ कैप्टन अमेरिका की भूमिका में नजर आए थे।