लॉस एंजेलिस, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन ने अभिनेता टॉम क्रूज से दो दशक पहले 23 साल की उम्र में हुई शादी के बारे में खुलकर बोला है।
वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, किडमैन ने ‘रेड’ पत्रिका को बताया कि जब उन्होंने शादी की थी तो उस समय काफी युवा थी। जब भी वह पीछे मुड़कर देखती है तो उन्हें लगता है यह क्या हो गया।
उन्होंने कहा, “आप टेलर स्विफ्ट को देख सकते हैं। मेरा मतलब उनकी उम्र कितनी है? वह 26 की हैं। उस समय 27 की उम्र में मेरे दो बच्चे थे और शादी के चार साल हो गए थे, लेकिन मैं ऐसा ही चाहती थी।”
किडमैन (49) ने फिल्म ‘डेज ऑफ थंडर’ के सेट पर क्रूज से मुलाकात होने के बाद उनसे शादी कर लिया था। बाद में दोनों ने दो बच्चों इजाबेल और कॉनोर को गोद लिया था।
ऑस्कर विजेता अभिनेत्री फिलहाल गायक व संगीतकार कीथ अर्बन की पत्नी है।