एल्चे (स्पेन), 12 सितम्बर (आईएएनएस)। रूस में हुए फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली क्रोएशिया की टीम को यूरोपीय नेशन्स लीग के दूसरे मैच में करारी शिकस्त देने के बाद स्पेन के मुख्य कोच लुइस एनरिक बेहद खुश हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्पेन ने मंगलवार देर रात हुए मुकाबले में क्रोएशिया को 6-0 से हराया। लीग के पहले मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी।
एनरिक ने कहा, “हमने शीर्ष स्तरीय खेल दिखाया और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। असेंसियो ने दो बेहतरीन गोल किए और सर्जियो बुस्क्वेट्स एवं दोनों फुल बैक ने भी दमदार खेल दिखाया। मुझे अपने खिलाड़ियों के बारे में कुछ भी नकारात्मक नहीं कहना।”
इस जीत के साथ ही स्ेपन ने लीग के अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली है।
एनरिक ने कहा, “हम क्वालिफाई कर जाएंगे, हमने बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन फिर भी मैं टीम को बेहतर करूंगा। इन 23 खिलाड़ियों ने अच्छा काम किया लेकिन अगर इन्हें अक्टूबर में भी टीम में शामिल होना है तो क्लब के लिए खेलते समय भी इस प्रदर्शन को जारी रखना होगा।”