योकोहामा, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लाब एफसी बार्सिलोना ने गुरुवार को हुए क्लब विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में लुइस सुआरेज की हैट्रिक के बल पर चीन के शीर्ष क्लब गुआंगझू एवरग्रेनेड को 3-0 से हरा दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुआरेज ने मैच के 39वें, 50वें और 67वें मिनट में ये गोल किए।
67वें मिनट में किया गया आखिरी गोल सुआरेज ने पेनाल्टी कॉर्नर पर किया।
बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी पेट में समस्या के चलते सेमीफाइनल मैच नहीं खेल सके। एक अन्य स्टार स्ट्राइकर नेमार पहले से ही चोटिल हो टीम से बाहर चल रहे हैं।
दोनों स्टार स्ट्राइकरों की अनुपस्थिति में सुआरेज ने स्ट्राइक की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
बार्सिलोना अब 20 दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में अर्जेटीनी क्लब रिवर प्लेट का सामना करेगी।