Monday , 17 June 2024

Home » खेल » क्लार्क ने टीम में फूट की बात को नकारा

क्लार्क ने टीम में फूट की बात को नकारा

सिडनी, 10 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने साथियों के बीच मतभेद सम्बंधी खबरों को नकार दिया है।

न्यूज कार्प द्वारा सोमवार को दी गई खबर के मुताबिक आस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन मैदान से बाहर की घटनाओं के कारण प्रभावित हुआ है।

रपट में कहा गया है कि दो सीनियर खिलाड़ियों की पत्नियों के बीच जारी तकरार, क्लार्क का टीम के अन्य साथियों के साथ बस में यात्रा न करना और लोकप्रिय उपकप्तान ब्रैड हेडिन को टेस्ट टीम से हटाए जाने का मुद्दा इन दिनों आस्ट्रेलियाई टीम को परेशान किए हुए है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर है कि चयन में गड़बड़ी के कारण भी टीम में असंतोष पनपा है।

क्लार्क ने कप्तान के तौर पर शनिवार को इस्तीफा दे दिया था लेकिन वह पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में खेलेंगे।

क्लार्क ने टीम में मनमुटाव की तमाम खबरों का खंडन किया है। क्लार्क ने कहा, “टीम एक इकाई के रूप में खेल रही है।”

क्लार्क ने टीम में फूट की बात को नकारा Reviewed by on . सिडनी, 10 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने साथियों के बीच मतभेद सम्बंधी खबरों को नकार दिया है।न्यूज कार्प द्वारा सोमवार सिडनी, 10 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने साथियों के बीच मतभेद सम्बंधी खबरों को नकार दिया है।न्यूज कार्प द्वारा सोमवार Rating:
scroll to top