बेरूत, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। एफसी बार्सिलोना और रियल मेड्रिड टीमों में शामिल फुटबाल जगत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेला गया ‘क्लासिको ऑफ लेजेंड्स’ मैच रोमांचक रहा। इस मैच में बार्सिलोना ने रियल को 3-2 से मात दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार रात खेले गए इस मैच को देखने सिटी स्पोर्टिव में करीब 30,000 दर्शक मौजूद थे। बार्सिलोना और रियल के कुल 36 पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच लेबनानी दर्शकों के सामने यह रोमांचक मुकाबला खेला गया।
इस मैच में बार्सिलोना के लिए खेल चुके ब्राजील के पूर्व दिग्गज रोनाल्डिन्हो भी शामिल थे। वह अपने करियर के दौरान विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार थे।
उन्होंने कहा, “रोनाल्डिन्हो ने हमें निराश नहीं किया। उन्होंने तीनों गोल दागने में मदद की, ताकि बार्सिलोना जीत दर्ज कर सके।”
इस मैच के बाद ‘मीट एंड ग्रीट’ सत्र में सीमित लोगों को इन दिग्गज खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला। उन सभी ने खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचाई और ऑटोग्राफ भी लिए।