छतरपुर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के पर्यटन नगरी खजुराहो में सोमवार को एक विमान उतरते समय हादसे का शिकार होते-होते बचा। जेट एयरवेज विमान दिल्ली से बनारस होते हुए खजुराहो आया, मगर उतरते समय रनवे पर उसके पहिए जाम हो गए। विमान में सवार सभी 74 यात्री सुरक्षित हैं।
खजुराहो के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओपी) मुबारक अली ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार सुबह को नई दिल्ली से बनारस होते हुए खजुराहो आया जेट एयरवेज का विमान जब हवाईपट्टी पर उतर रहा था, तभी उसके पहिए जाम हो गए। यह तो खुशनसीबी रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि इस विमान से खजुराहो आए सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान को खजुराहो से वापस दिल्ली जाना था। पहिए में आई खराबी को दुरुस्त किया गया। इस कारण दो घंटे बाद ही विमान उड़ान भर सका।