पणजी, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। खराब मौसम और बादलों के कारण भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) को गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे की उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन कर उन्हें नजदीकी हवाईअड्डों पर भेजना पड़ा और उड़ानों के परिचालन में देरी करनी पड़ी।
एएआई के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा, “किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया है। खराब दृश्यता के कारण तड़के 4.30 बजे से एक चार्टर विमान सहित यात्री उड़ानों का मार्ग बदलकर उन्हें नजदीकी हवाई अड्डों पर भेजा जा रहा है।”
प्रवक्ता ने कहा कि अब तक गोवा हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन सामान्य नहीं हुआ है।
इस बीच, गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने कहा कि खराब दृश्यता और बादलों को लेकर ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता, लेकिन उड़ानों का मार्ग परिवर्तन और उनमें देरी एक गंभीर समस्या है।
पार्सेकर ने कहा, “गोवा में काफी यात्री आते हैं। अगर उड़ानों में देर हो जाती है, तो यह गंभीर समस्या बन जाती है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरी गोवा के मोपा में बन रहे नए हवाईअड्डे से भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से निपटना आसान हो जाएगा।