Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » खशोगी की हत्या में क्राउन प्रिंस का हाथ नहीं : सऊदी अरब

खशोगी की हत्या में क्राउन प्रिंस का हाथ नहीं : सऊदी अरब

रियाद, 16 नवंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबेर का कहना है कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का हाथ नहीं था।

अल जुबेर ने रियाद में संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

इससे कुछ घंटों पहले सऊदी अरब के सार्वजनिक अभियोजक ने उनसे खशोगी की हत्या के पांच प्रमुख संदिग्धों के लिए मृत्युदंड की मांग की थी।

अल जुबेर ने कहा कि इस हत्या में शामिल लोगों को कटघरे में खड़ा करने के लिए सऊदी सरकार प्रतिबद्ध है और जब तक खशोगी की हत्या से जुड़े सभी सवालों के जवाब नहीं मिल जाते, यह जांच जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पीड़ित और प्रतिवादी दोनों ही सऊदी अरब है।

उन्होंने कहा कि खशोगी के मामले का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया गया, जो खेदजनक है।

अल जुबेर ने कहा, “कतर की मीडिया ने सऊदी अरब के खिलाफ एक संगठित दुष्प्रचार किया।”

सऊदी अरब ने जून 2017 में कतर से अपने संबंध खत्म कर दिए थे।

गौरतलब है कि दो अक्टूबर को तुर्की स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास में खशोगी की हत्या कर दी गई थी।

खशोगी की हत्या में क्राउन प्रिंस का हाथ नहीं : सऊदी अरब Reviewed by on . रियाद, 16 नवंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबेर का कहना है कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का हाथ नहीं था।अ रियाद, 16 नवंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबेर का कहना है कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का हाथ नहीं था।अ Rating:
scroll to top