ढाका, 30 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने रविवार रात 20 पार्टियों के अपने विपक्षी गठबंधन की एक बैठक बुलाई है।
ढाका, 30 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने रविवार रात 20 पार्टियों के अपने विपक्षी गठबंधन की एक बैठक बुलाई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह बैठक राजधानी ढाका स्थित खालिदा की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यालय में होगी।
प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के खिलाफ जनवरी में आंदोलन शुरू करने के बाद खालिदा की बीएनपी के नेतृत्व वाले 20 दलों के विपक्षी गठबंधन की यह दूसरी बैठक है।
इस बैठक में गठबंधन दलों के प्रमुखों के बीच ताजा राजनीतिक हालात, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, बिजली और गैस मूल्य में वृद्धि और विपक्षी गठबंधन की आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।