मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। ‘मेक इन इंडिया’ के संदेश का प्रचार-प्रसार करने और देश में वैश्विक निवेश और उत्पादन को बढ़ाने के लिए पत्रिका ‘मेक इन इंडिया’ जारी की गई है। पत्रिका में ऊर्जावान उद्यमियों की कहानियां बयां की गई हैं।
एक बयान के मुताबिक, मीडिया कंपनी कोंडे नास्ट इंडिया ने सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के साथ समन्वय किया है। ‘मेक इन इंडिया’ पत्रिका का एक विशिष्ट संस्करण यहां चल रहे ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में बुधवार को जारी किया गया।
200 पृष्ठों की इस पत्रिका में भारत के सर्वाधिक ऊर्जावान उद्यमियों और कंपनियों की प्रेरणादायक कहानियां शामिल की गई है।
औद्योगिक नीति एवं संवर्धन (डीआईपीपी) विभाग के सचिव अमिताभ कांत, मदरलैंड ज्वाएंट वेंचर्स के निदेशक वी. सुनील, ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के रचनात्मक निदेशक और अन्य लोगों की उपस्थिति में यह पत्रिका जारी की गई।
‘मेक इन इंडिया’ पत्रिका की संपादक दिव्या थानी दसवानी ने कहा, “हर ब्रांड, हर लेबल, हर उप्ताद और सेवा के पीछे एक कुछ नया और परिवर्तनकारी रचने के नजरिये वाला कोई व्यक्ति होता है। ये भारत में निर्माण करने वाले लोगों की सच्ची कहानियां हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हम इन कहानियों को भविष्य में बार-बार सुनाते रहेंगे।”