रियो डी जेनेरियो, 16 जून (आईएएनएस)। अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने रियो ओलम्पिक खेल गांव को सबसे खूबसूरत खेल गांवों में से एक बताया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह खेल गांव 200,00 स्कवायर फुट में बना है जिसमें कुल 31 इमारतें हैं।
इसमें 18,000 खिलाड़ी, अधिकारियों के रहने की व्यवस्था है।
बाक ने बुधवार को कहा, “मैंने अभी तक जितने ओलम्पिक खेल गांव देखे हैं यह उनमें सबसे खूबसूरत गांवों में से एक है।”
उन्होंने कहा, “यह खेलों का दिल है, यहां से ओलम्पिक खेलों का संदेश पूरे ब्राजील और विश्व में जाएगा।”
बाक ने कहा, “खिलाड़ी अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और साथ ही एक दूसरे के साथ शांती और सम्मान के साथ रहेंगे।”
रियो ओलम्पिक का आयोजन पांच अगस्त से 21 अगस्त के बीच किया जाएगा।