नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। खेल मंत्रालय ने 15वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आयोजन में बेहद खराब प्रबंधन पर सख्त कदम उठाते हुए बुधवार को भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
15वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन 20 से 22 मार्च के बीच राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किया गया।
मीडिया में आई रपटों से आयोजन में पैरा-एथलीटों के प्रति लापरवाही बरतने और उदासीनता बरते जाने एवं खिलाड़ियों को बेहद खराब सुविधाएं प्रदान करने का खुलासा हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) पहले ही 15 अप्रैल को पीसीआई को इन्हीं आरोपों के आधार पर निलंबित कर चुका है।
आईपीसी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद खेल मंत्रालय ने पीसीआई को नोटिस जारी किया था।