बेंगलुरू, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। रियो ओलम्पिक के बाद राष्ट्रीय शिविर में वापसी करने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने कहा कि उनका ध्यान इस शिविर के दौरान टीम के मिडफील्ड और फारवर्ड खेल में विविधता लाने पर केंद्रित होगा।
ओल्टमैंस ने कहा कि टीम का ध्यान पर नए सत्र की ओर बढ़ गया है, जो मलेशिया में होने वाली एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी से शुरू हो रहा है।
मलेशिया में होने वाली एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का सामना अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी और आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की चयन प्रक्रिया यहां शुक्रवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में जारी है।
ओल्टमैंस ने कहा, “इस माह के शिविर में पूरा ध्यान टीम के मिडफील्ड और फारवर्ड खेल में विविधता लाने पर होगा। हालांकि, खिलाड़ियों की फिटनेस भी इसमें अहम होगी।”
कोच ने कहा, “पिछले एक साल में हमने दर्शाया है कि हम अन्य टीमों की भांति ही विश्व में अच्छी टीम है, लेकिन हमें नियमितता और अच्छे परिणाम लाने की जरूरत है, जो हमारे पक्ष में हों। यहीं प्रमुख है और इस पर हमें काम करना है।”