ढाका, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश चाहता है कि पद्मा नदी पर प्रस्तावित बांध की परियोजना में भारत साझीदार रहे। गंगा नदी को बांग्लादेश में पद्मा नाम से ही जाना जाता है।
ढाका, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश चाहता है कि पद्मा नदी पर प्रस्तावित बांध की परियोजना में भारत साझीदार रहे। गंगा नदी को बांग्लादेश में पद्मा नाम से ही जाना जाता है।
बीडीन्यूज24 की शनिवार की खबर के अनुसार, बांग्लादेश के जल संसाधन मंत्री नजरुल इस्लाम ने कहा, “चीन की दो कंपनियां चार अरब डॉलर की इस परियोजना के लिए पूरा धन मुहैया कराने को तैयार हैं, जापान भी कम से कम दो अरब डॉलर धन देने को तैयार है।”
एक सम्मेलन में पहुंचे इस्लाम ने अलग से कहा कि चूंकि गंगा भारत से बहती है, हमलोग इस परियोजना के दीर्घकालिक दृष्टिकोण को देख रहे हैं। और हमारी प्रधानमंत्री भारत को इसमें शामिल करना चाहती हैं।
उन्होंने बीडीन्यूज24 से कहा कि भारत के जल संसाधन मंत्रालय का एक दल जल्द ही गंगा बैराज परियोजना के बारे में बातचीत के लिए ढाका आएगा।
इस मुद्दे को पिछले साल प्रधानमंत्री के ढाका दौरे के दौरान उठाया गया था। उन्होंने इसमें बहुत रुचि दिखाई थी और भारतीय अधिकारियों ने बाद में इस परियोजना का विस्तृत ब्योरा मांगा था जिसे हमलोगों ने उपलब्ध करा दिया था।
गंगा बराज 165 किलोमीटर लंबा जलाशय होगा जो बांग्लादेश के राजबारी से चापाईनवाबगंज जिले तक फैला होगा और जिसकी गहराई 12.5 मीटर होगी। इसमें 2.9 अरब घन लीटर जल रखा जा सकता है।
प्रस्ताव के मुताबिक इस नदी के जल को देश की 123 क्षेत्रीय नदियों की सहायता से 26 जिलों तक पहुंचाने की योजना है।