देहरादून, 30 अगस्त (आईएएनएस)। गंगोत्री राजमार्ग पर मंगलवार सुबह हुए भूस्खलन के दौरान मलबे में दबने वाले गंगनानी गर्मकुंड मंदिर के पुजारी को बचा लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि मलबे में दबे पुजारी को बचा लिया गया है। भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से 65 से अधिक लोग फंसे हुए हैं।
एक अन्य घटना में रूड़की के निकट कलियर इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पौड़ी में इसी तरह की घटना में 12 से अधिक लोग झुलस गए।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के अधिकांश भाग में सोमवार की शाम से भारी वर्षा हो रही है, जिससे कुछ कच्चे घर ढह गए हैं और गंगोत्री राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ।
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य में मंगलवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान जताया है।