कोलकाता, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को ईडन गार्डंस स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले गुरुवार को अभ्यास सत्र में नेट पर ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
भारत कानपुर में खेला गया श्रृंखला का पहला मैच जीत पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैच से पहले टीम अगले दिन मैदान पर उतरने वाली अंतिम एकादश को ध्यान में रखते हुए ही बल्लेबाजी अभ्यास करती है।
कोहली ने कहा, “हम पिछले दिन किसने बल्लेबाजी अभ्यास किया था उसको ध्यान में रखते हुए छंटनी करते हैं। आमतौर पर मैच से पहले हम बल्लेबजी क्रम के साथ ही चलते हैं।”
उन्होंने कहा, “कई बार होता है कि खिलाड़ी आया होता है और बल्लेबाजी करने के मूड में नहीं होता। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह खेलेगा नहीं।”
भारत ने शुक्रवार से शुरू होने वाले मैच से पहले दो घंटे अभ्यास किया। गंभीर नेट से दूर कैच का अभ्यास करते नजर आ रहे थे। इसके बाद वह कोहली से चर्चा करने लगे।
गंभीर ने अंत में बल्लेबाजी की लेकिन कोच अनिल कुंबले की नजरें इस दौरान पूरी तरह से उन पर थीं।