चंडीगढ़, 20 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा में केंद्रीय परिवहन, राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी को काला झंडा दिखाने जा रहे कुछ पूर्व सैनिकों को हरियाणा पुलिस ने अंबाला के निकट हिरासत में ले लिया।
पूर्व सैनिक नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा घोषित ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) के क्रियान्वयन में केंद्र सरकार के विफल रहने को लेकर विरोध दर्ज कराना चाहते थे।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “लगभग 20-25 पूर्व सैनिक अंबाला कैंट में एकजुट हुए, जहां से 20 किलोमीटर की दूरी पर मंत्री एक राष्ट्रीय राजमार्ग की आधारशिला रखने जा रहे थे।”