Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » गणतंत्र दिवस समारोह में बाधा बन सकती है बारिश

गणतंत्र दिवस समारोह में बाधा बन सकती है बारिश

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में मौसम के हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि हो रही वर्षा इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड को प्रभावित कर सकती है। मौसम विभाग कार्यालय ने कहा है कि 26 जनवरी को वर्षा होने की ‘संभावना’ है।

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में मौसम के हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि हो रही वर्षा इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड को प्रभावित कर सकती है। मौसम विभाग कार्यालय ने कहा है कि 26 जनवरी को वर्षा होने की ‘संभावना’ है।

भारत मौसम विभाग के निदेशक बी. पी. यादव ने आईएएनएस को बताया, “गणतंत्र दिवस के दिन वर्षा की संभावना है।”

इस वर्ष के परेड में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि होंगे और खुले आसमान में वे करीब दो घंटे तक बैठेंगे। किसी भी दूसरे देश की उनकी यात्रा के दौरान यह अप्रत्याशित सा होगा।

यदि वर्षा होती है तो सुरक्षा एजेंसियों के सिर ओबामा, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ कड़ा भार रहेगा। सुरक्षा एजेंसियों को इन महत्वपूर्ण व्यक्तियों को बारिश में भीगने से बचाना भी होगा।

परेड में सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख करने वाले एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “यदि वर्षा होती है तो महत्वपूर्ण व्यक्तियों को भीगने से बचाने के लिए हमें छतरी के साथ सुरक्षाकर्मियों को तैनात करना होगा क्योंकि इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है।”

गणतंत्र दिवस परेड वाले तीन किलोमीटर लंबे राजपथ पर तीन नेता बनाए गए बुलेट-प्रूफ घेरे में रहेंगे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

गणतंत्र दिवस समारोह में बाधा बन सकती है बारिश Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में मौसम के हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि हो रही वर्षा इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड को प्रभावित कर सकती है। नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में मौसम के हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि हो रही वर्षा इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड को प्रभावित कर सकती है। Rating:
scroll to top