चेन्नई, 30 मई (आईएएनएस)। अर्से से टल रही अतिसफल तेलुगू फिल्म ‘गब्बर सिंह’ के सीक्वल की शूटिंग आखिरकार शुक्रवार को महाराष्ट्र के मल्स्हेज घाट पर शुरू हो गई। इसमें अभिनेता पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं।
पवन के जल्द बाकी कलाकारों के साथ शूटिंग शुरू करने की उम्मीद है।
फिल्म की युनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “शुक्रवार को नियमित शूटिंग शुरू हो गई। पहले शेड्यूल के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य एक खास गांव सेट पर फिल्माए गए। पवन कल्याण के जून के पहले सप्ताह में शूटिंग के लिए सेट पर आने की उम्मीद है।”
सूत्र ने कहा कि ‘गब्बर सिंह 2’ मूल फिल्म से दोगुनी अच्छी होगी।
फिल्म के कुछ अहम हिस्सों में पवन की दाढ़ी-मूंछ एवं बाल बढ़े नजर आएंगे।
बॉबी निर्देशित ‘गब्बर सिंह 2’ में अनीषा एम्ब्रोस मुख्य भूमिका में हैं।