चेन्नई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक सामान्य सामाजिक युवती के किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्री दिव्या का कहना है कि वह अपनी ‘गर्ल नेक्स्ट डोर’ छवि से खुश हैं।
चेन्नई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक सामान्य सामाजिक युवती के किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्री दिव्या का कहना है कि वह अपनी ‘गर्ल नेक्स्ट डोर’ छवि से खुश हैं।
श्री दिव्या ने आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि मेरी मासूमियत गर्ल नेक्स्ट डोर छवि की युवती के लिए उपयुक्त है। इसलिए मुझे इस तरह की भूमिकाओं के प्रस्ताव मिलते हैं। लेकिन मैं इस छवि से खुश हूं। यह मेरी उपलब्धि है।”
तेलुगू सिनेमा में 2010 में फिल्म ‘मनासरा’ से करियर की शुरुआत करने वाली श्री दिव्या अब तमिल सिनेमा में भी दस्तक दे चुकी हैं और बीते सालों में सुपरहिट नायिका का दर्जा पा चुकी है।
उन्होंने कहा, “लोग सोचते हैं कि मैंने तेलुगू सिनेमा को नजरअंदाज किया, जब से मैं तमिल सिनेमा में हिट हुई। लेकिन यह सच नहीं है। इसका कारण है कि तमिल फिल्मों में मुझे अच्छी भूमिकाएं मिल रही हैं।”
श्री दिव्या ने ‘वरुथपादथा वलीबर संगम’, ‘वेलैकारा दुरई’ और ‘काकी सत्तई’ जैसी तमिल फिल्मों में काम किया है।