मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश जैसे लोकप्रिय टेलीविजन कालाकारों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके सत्य और अहिंसा के विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
गांधी जयंती दो अक्टूबर को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीयअहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
गांधी जयंती के बारे में टेलीविजन कलाकारों ने कहा :
गौरव खन्ना : आत्मसंयम शक्ति का सबसे अच्छा उदाहरण है। इसलिए, मुझे लगता है कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
शमीन मन्नान : गांधी के दर्शन आज की दुनिया में काफी हद तक प्रासंगिक है। उनके आदर्श अहिंसा और सहिष्णुता के रूप में काफी उदार थे।
परिणीता बरठाकुर : मुझे लगता है कि महात्मा गांधी के विचार आज व्यक्तिगत स्तर पर प्रासंगिक हैं। मुझे ‘अहिंसा’ पर पूरी तरह विश्वास है और मुझे लगता है कि इसके लिए हमें किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए।
कुणाल जयसिंह : यह ऐसा नहीं है कि पुराने समय की बात है, इसलिए आज यह प्रासंगिक है, बल्कि हमें उनके ज्ञान के सार को ग्रहण कर आज के बदलते समय में लागू करना चाहिए।
दीपक वाधवा : गांधी के विचार आने वाले समय में हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। दुनिया के आज के सभी झगड़े उनके विचारों के इस्तेमाल के जरिए सुलझाए जा सकते हैं, न कि युद्ध या आतंकवाद के जरिए। आज भी अहिंसा दुनिया भर में शांति की कुंजी है।