मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के पाश्र्वगायक अभिजीत भट्टाचार्य पर पुलिस ने यहां एक महिला को अपशब्द कहने और उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के पाश्र्वगायक अभिजीत भट्टाचार्य पर पुलिस ने यहां एक महिला को अपशब्द कहने और उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
अभिजीत पर आरोप है कि उन्होंने गुरुवार की देर रात यहां आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में एक महिला को अपशब्द कहे और उसके साथ छेड़छाड़ की।
भट्टाचार्य को शुक्रवार अपराह्न ओशिवारा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, जहां उन्होंने आरोप का खंडन किया।
भट्टाचार्य ने संवाददाताओं के समक्ष सफाई दी, “छेड़छाड़ कैसे हो सकती है? मैं 50,000 से अधिक भीड़ के सामने था। मेरा पूरा परिवार और मेरे आसपास अन्य लोग उसे जानते तक नहीं।”
गायक ने बताया कि हंगामे के बाद कार्यक्रम स्थल से सुरक्षाकर्मी और पुलिस महिला को दूर ले गए और उसके बाद महिला ने अभिजीत पर आरोप लगाया।
यह घटना लोखंडवला दुर्गापूजा पंडाल की है, जिसमें गायक कैलाश खेर लाइव प्रस्तुति दे रहे थे।
अभिजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली 34 वर्षीया महिला का दावा है कि भारी भीड़ के कारण वह प्रस्तुति ठीक ढंग से नहीं देख पा रही थी और इसलिए वह वहां से उठकर किनारे जाकर देखने लगी। वहां अभिजीत भी पहुंच गए और छेड़छाड़ करने लगे।
महिला का दावा है कि उस समय अभिजीत ने उन्हें गलत ढंग से छुआ, जिसका उन्होंने विरोध किया और पुलिस से इसकी शिकायत करने की बात कही। इस पर अभिजीत भड़क उठे और उन्होंने कुछ महिला स्वयंसेवकों से शिकायतकर्ता महिला को अपने कार्यालय ले जाने के लिए कहा। उन्होंने वहां भी महिला को धमकी दी और उसे पंडाल से बाहर करवा दिया।
इस घटना के बाद पीड़िता ने ओशीवारा पुलिस थाने में गायक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभिजीत को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अभिजीत अपने अटपटे बयान के कारण सुर्खियों में रहे हैं। अभिनेता सलमान के खिलाफ ‘हिट एंड रन’ मामले की सुनवाई के दिन उन्होंने कहा था कि ‘जो सड़क किनारे सोएगा, वह कुत्ते की मौत ही मरेगा।’ स्वयं गायक होने के बावजूद गुलाम अली का कार्यक्रम रोके जाने का समर्थन कर उन्होंेने शिवसेना को खुश किया था।