Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गार्सिया ने बिल्बाओ के साथ करार किया

गार्सिया ने बिल्बाओ के साथ करार किया

मेड्रिड, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड से खेलने वाले अटैकिंग मिडफील्डर राउल गार्सिया ने प्रतिद्वंद्वी क्लब एथलेटिक क्लब बिल्बाओ के साथ करार किया।

पाम्पोला में जन्मे गार्सिया ने अपना करियर ओसासुना से शुरू किया था और वह एथलेटिक की ट्रांसफर पालिसी में फिट बैठते हैं, जो कि बास्क क्षेत्र या नावारा में जन्मे या बड़े हुए खिलाड़ियों के साथ ही करार करता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस करार के बदले एथलेटिक ने एक करोड़ यूरो खर्च किए हैं।

स्पेनिश इंटरनेशनल खिलाड़ी गार्सिया ने एटलेटिको के साथ सात अगल-अलग खिताब जीतने के बाद विदाई ली है। वह जानते थे कि जैक्सन मार्टिनेज, लूसियानो विएतो, यानिक कारास्को जैसे खिलाड़ियों के आने के बाद उनकी महत्ता कम हो जाएगी।

ऐसे में गार्सिया ने समय रहते विदाई लेकर सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा बचाई है बल्कि अपने पेशेवर करियर को नया आयाम दिया है। एटलेटिको की जगह अब वह कुछ सालों तक बिल्बाओं के अहम सदस्य बन कर खेलेंगे।

गार्सिया ने बिल्बाओ के साथ करार किया Reviewed by on . मेड्रिड, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड से खेलने वाले अटैकिंग मिडफील्डर राउल गार्सिया ने प्रतिद्वंद्वी क्लब एथलेटिक क्लब बिल मेड्रिड, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड से खेलने वाले अटैकिंग मिडफील्डर राउल गार्सिया ने प्रतिद्वंद्वी क्लब एथलेटिक क्लब बिल Rating:
scroll to top