Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गिरफ्तार फीफा अधिकारियों ने प्रत्यर्पण को दी चुनौती

गिरफ्तार फीफा अधिकारियों ने प्रत्यर्पण को दी चुनौती

ज्यूरिख, 28 मई (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए फीफा अधिकारियों ने अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने को चुनौती दी है।

गौरतलब है कि अमेरिकी अनुरोध पर स्विस अधिकारियों ने बुधवार को फीफा के सात अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में स्विट्जरलैंड से गिरफ्तार किया।

स्विट्जरलैंड और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि है, जिसके तहत अमेरिका गिरफ्तार अधिकारियों को अमेरिका भेजने की मांग की है।

स्विस संघीय न्याय कार्यालय (एफओजे) के आदेश पर गिरफ्तार किए गए अधिकारियों को पहले ही ज्यूरिख की प्रांतीय पुलिस के सामने सुनवाई की इजाजत दे दी गई है तथा अधिकांश अधिकारियों ने अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने को चुनौती दी है।

एफओजे द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार, “प्रत्यर्पण को चुनौती देने वाले व्यक्तियों के संबंध में एफओजे अब अमेरिका से द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि के तहत 40 दिनों के भीतर प्रत्यर्पण का औपचारिक आवेदन देने के लिए कहा है।”

एफओजे ने कहा, “जैसे ही हमें अमेरिका से प्रत्यर्पण का औपचारिक अनुरोध मिलेगा, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। गिरफ्तार किए गए इन छह लोगों के पास प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को सरलीकृत किए जाने पर सहमति जताने के लिए अभी एफओजे का पहला आदेश आने तक का वक्त है।”

शुरुआती सुनवाई के दौरान गिरफ्तार लोगों में से एक व्यक्ति ने संकेत दिया है कि वे प्रत्यर्पण प्रक्रिया को सरलीकृत किए जाने के इच्छुक हैं। अगर प्रत्यर्पण प्रक्रिया को सरलीकृत किए जाने को मंजूरी मिल जाती है, तो संबद्ध व्यक्तियों तत्काल अमेरिकी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

गिरफ्तार फीफा अधिकारियों ने प्रत्यर्पण को दी चुनौती Reviewed by on . ज्यूरिख, 28 मई (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए फीफा अधिकारियों ने अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने को चुनौती दी है।गौरतलब है कि अमेरिकी अनुरोध पर ज्यूरिख, 28 मई (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए फीफा अधिकारियों ने अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने को चुनौती दी है।गौरतलब है कि अमेरिकी अनुरोध पर Rating:
scroll to top