म्यूनिख, 6 अगस्त (आईएएनएस)। जर्मनी के अग्रणी फुटबाल क्लब बायर्न म्यनिख के कोच पेप गुआर्डियोला ने प्रेडो रोड्रिग्वेज की जमकर तारीफ की है।
गुआर्डियोला ने कहा कि प्रेडो इतने काबिल हैं कि वह किसी भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
गुआर्डियोला का यह बयान इन अटकलों के बीच आया है कि प्रेडो बार्सिलोना का साथ छोड़कर मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ करार कर सकते हैं।
गुआर्डियोला ही वह कोच हैं , जिन्होंने प्रेडो को बार्सिलोना की पहली टीम के लिए खेलने का मौका दिया था।