अहमदाबाद, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात के सौराष्ट्र स्थित पोरबंदर नौसेना अड्डे पर शुक्रवार सुबह विस्फोट की आवाज सुने जाने के बाद वहां हड़कंप मच गया, लेकिन बाद में पता चला कि वह आवाज पटाखे की थी।
पुलिस ने कहा कि वह आवाज नौसेना अड्डे पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने सुनी, जिसके बाद एक तलाशी अभियान चलाया गया।
नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी.के.शर्मा ने कहा, “पोरबंदर में सुनी गई आवाज पटाखे की थी।”
पंजाब के पठानकोट में जनवरी में भारतीय वायुसेना अड्डे पर आतंकवादी हमले के बाद देश भर के रक्षा अड्डे अलर्ट पर हैं।
जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर 18 सितंबर को आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद 28 सितंबर की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल कार्रवाई को अंजाम दिया।
वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को पाकिस्तान की समुद्री सीमा के निकट गुजरात के कच्छ जिले से जुड़े सर क्रीक इलाके में एक संदिग्ध नौका पकड़ी, जिसमें नौ पाकिस्तानी सवार थे।