अहमदाबाद– गुजरात ATS ने बॉर्डर इलाके से एक जासूस को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात पुलिस के अनुसार गिरफ्तार जासूस पर पाकिस्तान को कई अहम जानकारियां उपलब्ध कराने का आरोप है। पुलिस ने फिलहाल जासूस को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है आरोपी ने ISI के हेंडलर से लगातार संपर्क में रहा था।।गुजरात ATS ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिद्देवसिंह गोहिल के रूप में की है। अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी मातानामढ़ में मल्टी पर्पज़ हेल्थ वर्कर के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता था।
पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर उससे जुड़े कुछ और लोगों की पहचान करने में भी लगी है। पुलिस को शक है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस जासूस ने गुजरात बॉर्डर से लगने वाले इलाकों में सेना की तैनाती को लेकर भी कई सूचनाएं पाकिस्तान से साझा की होंगी। हालांकि, अभी तक इसे लेकर जांच जारी है।
जांच पूरी होने के बाद ही ये साफ तौर पर पता चल पाएगा कि इस जासूस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से किस तरह की सूचनाएं साझा की थीं। गुजरात ATS के PSI श्री आर.आर. गरचर को 29 अप्रैल 2025 को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी सिद्देवसिंह गोहिल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों जैसे कि BSF और नौसेना की संवेदनशील जानकारियां व्हाट्सऐप के माध्यम से पाकिस्तान के एक महिला एजेंट को भेज रहा है।