अखिलेश सरकार गुमनामी बाबा के नेता जी होने के संदेह की जांच के लिए एक आयोग गठित करने का मन बनाया है। जांच आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज होंगे।
इस बारे में प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने भी माना कि हाईकोर्ट के आदेश के पालन में गुमनामी बाबा की जांच के लिए आयोग बनाने पर विचार हो रहा है। आयोग के अध्यक्ष का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर जज की अगुवाई में जांच आयोग का गठन किया जाएगा।