गुरुग्राम, 6 मई (आईएएनएस)। एक एसयूवी की एक अन्य वाहन से यहां आमने-सामने हुई टक्कर में वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि पीड़ितों की पहचान विनोद कुमार यादव व किशोर के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। महिला एक निजी एयरलाइंस में पॉयलट है।
इस वाहन को महिला द्वारा किराए पर लिया गया था, जो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की तरफ जा रहा था।
मेदांता-द मेडिसिटी के एक चिकित्सक ने आईएएनएस से कहा, “महिला को सीने व चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं। वह इंटेनसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में है और उसकी हालत स्थिर है।”
एसयूवी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जो घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा।