चेन्नई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। किक बॉक्सर से अभिनेत्री बनी ऋतिका सिंह आगामी तेलुगू ‘फिल्म गुरू’ में पवन कल्याण की फैन की भूमिका में नजर आएंगी। यह आर. माधवन अभिनीत ‘इरुद्धि सुत्तरु’ का रीमेक है।
इस फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “मूल फिल्म में ऋतिका ने धनुष की कट्टर प्रशंसक की भूमिका निभाई, जबकि तेलुगू संस्करण में वह पवन कल्याण की प्रशंसक के रूप में दिखाई देंगी।”
सुधा कोंगरा द्वारा निर्देशित ‘गुरु’ में वेंकटेश, माधवन द्वारा निभाई गई भूमिका में दिखेंगे।
बताया जाता है कि फिल्म में बॉक्सिंग कोच की भूमिका के लिए वेंकटेश ने अपना वजन भी बढ़ाया है।
फिल्म का संगीत संतोश नारायण ने दिया है।