मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। ‘सूट सूट’ और ‘तू मेरी रानी’ जैसे गीतों के लिए पहचाने जाने वाले गायक गुरु रंधावा दिसंबर में अपना नया गीत ‘लाहौर’ जारी करेंगे।
मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। ‘सूट सूट’ और ‘तू मेरी रानी’ जैसे गीतों के लिए पहचाने जाने वाले गायक गुरु रंधावा दिसंबर में अपना नया गीत ‘लाहौर’ जारी करेंगे।
गुरु ने कहा, “गीत का नाम ‘लाहौर’ है। यह एक लड़की पर आधारित है, जिसे लाहौर, दिल्ली, मुंबई या लंदन जैसे विभिन्न स्थानों से उल्लेखित किया गया है। मैंने उसकी तुलना लाहौर की सुंदरता, मुंबई की चाल, लंदन के मौसम आदि से की है।”
गीत के बारे में उन्होंने बताया, “हम कार से जा रहे थे तभी इसके बोल और बीट्स मेरे दिमाग में आए। इसमें मूल रूप से एक लड़की की खूबसूरती का वर्णन है और दुनिया के विभिन्न स्थानों से उसकी तुलना की गई है।”