मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। लंबी रेश्मी जुल्फों के लिए खास तौर पर पहचाने जाने वाले अभिनेता गौरव चोपड़ा ने अपने आने वाले धारावाहिक ‘गुलमोहर ग्रैंड’ में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली जैसा दिखने के लिए अपनी जुल्फें कटवा ली हैं।
इससे पहले गौरव धारावाहिक ‘सावधान इंडिया’ में नजर आ रहे थे। आने वाले धारावाहिक में गौरव एक खूबसूरत गठीले नौजवान अनिरुद्ध की भूमिका में दिखाई देंगे, जिसके लिए उन्हें विराट जैसा दिखना था और इसके लिए उन्हें अपने बाल छोटे करवाने पड़े। हालांकि यह उनके लिए एक कठिन फैसला था, लेकिन निर्माताओं की मिन्नतों के बाद वह इसके लिए राजी हो गए।
कहा जा रहा है क बाल छोटे करवाने के बाद से गौरव को काफी सराहना और तारीफें मिल रही हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो गौरव अपने बालों को फिर से लंबा करने के लिए बेसब्र हैं।
स्टार प्लस के नए धारावाहिक ‘गुलमोहर ग्रैंड’ में कुल 26 एपीसोड होंगे और इसमें पांच सितारा होटलों के अंदर की झलक देखने को मिलेगी।
धारावाहिक के हर एपीसोड में एक अलग और नई कहानी होगी।