गुवांग्झु , 13 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्व की आठवीं वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी इटली की रोर्बेटा विंची और कई ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अपने नाम कर चुकी स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस गुवांग्झु अंतर्राष्ट्रीय महिला टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
यह टूर्नामेंट 17 से 24 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मौजूदा विजेता जेलेना जानकोविक इस टूर्नामेंट में चौथी बार हिस्सा लेंगी। उनकी कोशिश खिताब बचाने वाली पहली खिलाड़ी बनने की होगी।
विंची के साथ कई महिला युगल ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने वाली सारा इरानी भी लगातार दूसरे साल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
इस साल हिंगिस भी दोबारा इस टूर्नामेंट में खेलेंगी।
यह टूर्नामेंट चीन का सबसे पुराना महिला पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत डब्ल्यूटीए अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के रूप में 2004 में हुई थी।
इसकी ईनामी राशि 225,000 डॉलर रखी गई है। इसके अलावा इस प्रतियोगिता के विश्व रैंकिंग में 280 अंक होंगे।