नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के 13वें मैच में दोनों पारियों के बीच के समय में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर गूगल प्लस और हैंगआउट पर लाइव रहेंगे।
इस दौरान तेंदुलकर के प्रशंसक सीधे उनको संदेश भेज सकेंगे और तेंदुलकर उनके जवाब देंगे तथा अपनी बातें साझा करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंटरनेट की शीर्ष कंपनी गूगल के साथ यह पहल की है।
तेंदुलकर को गूगल प्लस पर आस्क सचिन हैशटैग से फॉलो किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि तेंदुलकर विश्व कप-2015 के ब्रांड एम्बेसडर हैं।