Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 गेंदबाजों ने भारत की दावेदारी मजबूत की : द्रविड़ | dharmpath.com

Friday , 9 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गेंदबाजों ने भारत की दावेदारी मजबूत की : द्रविड़

गेंदबाजों ने भारत की दावेदारी मजबूत की : द्रविड़

ऑकलैंड, 12 मार्च (आईएएनएस)। ‘वॉल’ के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप-2015 में भारत की सफलता के पीछे उसके गेंदबाजों का उम्दा प्रदर्शन है।

वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ ने द्रविड़ के हवाले से कहा कि विश्व कप से पहले विपक्षी टीमें सोच रही थीं कि भारतीय गेंदबाजी में दमदार आक्रमण नहीं है जो उनकी दावेदारी को विश्व कप में कमजोर बनाता है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इन सभी अटकलों को झुठला दिया।

द्रविड़ ने कहा, “विपक्षी टीमें हमेशा भारतीय बल्लेबाजी से निपटने के बारे में सोचती हैं। उन्हें भारतीय गेंदबाजी में आक्रमण की कमी नजर आती है, लेकिन जैसे ही भारतीय गेंदबाजों ने प्रदर्शन करना शुरू किया भारतीय टीम का स्वरूप ही बदल गया। अब भारत के खिलाफ 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “इसलिए विपक्षी टीमें अब भारत के खिलाफ मैच शुरू होते ही दबाव में रहती हैं, क्योंकि अब वे भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से परिचित हो चुकी हैं। साथ ही भारतीय टीम ने क्षेत्ररक्षण में भी कमाल का प्रदर्शन किया है।”

गौरतलब है कि भारतीय गेंदबाज इस विश्व कप में अब तक खेले पांच मैचों में सभी 50 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। भारत के तीनों तेज गेंदबाजों उमेश यादव, मोहम्मद समी और मोहित शर्मा इसमें से 26 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं और इनमें से किसी भी गेंदबाज ने पांच से अधिक की इकॉनमी से रन नहीं लुटाए हैं।

द्रविड़ ने मोहित शर्मा की विशेष तौर पर सराहना की। उन्होंने कहा, “भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा और खराब फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किए गए मोहित ने अपनी उपयोगिता साबित की है। वह मध्य क्रम के ओवरों में गेंदबाजी के जरिए मैच पर नियंत्रण बनाए रखने में सफल रहे हैं तथा आखिरी ओवरों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।”

गेंदबाजों ने भारत की दावेदारी मजबूत की : द्रविड़ Reviewed by on . ऑकलैंड, 12 मार्च (आईएएनएस)। 'वॉल' के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप-2015 ऑकलैंड, 12 मार्च (आईएएनएस)। 'वॉल' के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप-2015 Rating:
scroll to top